शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

होंसलों की उड़ान


आप कुछ भी कर पाने मे सक्षम हैं , 
फिर चाहे वो आपकी सोच हो , 
आपका जीवन हो आपके सपने 
हों सब सच हो सकते हैं | 
आप जो चाहे वह कर सकते हैं | 
आप इस अन्नत ब्रह्मांड की तरह
ही अनंत संभावनाओं से परिपूर्ण हैं | 

2 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

bas chaah lene ki der hai

Bharat Bhushan ने कहा…

आत्मविश्वास को शक्ति देती कविता. आभार