कहते हैं हर चीज़ मिल जाती है दुआ से !
इक रोज़ तुझे मांग के देखेंगे खुदा से !!
उसकी दुआ मै न जाने कितना असर होगा !
ये भी जरा आज अजमा के देखेंगे खुदा से !!
यकीं है उसकी दुआ कभी बेअसर न जाएगी !
पर उसपे यकीं तो कम से कम हो ही जायेगा !!
भरोसा टूट जाने पर बहुत तकलीफ होती है !
पहले ही संभल जाएँ तो तकलीफ कम होगी !!