प्रेम में एसी क्या कठिनाई है की लोग गहरे उतर ही नहीं पाते ?
शायद कठिनाई है ... खुद का अहंकार |
मनुष्य की पूरी शिक्षा और संस्कृति अहंकार को मजबूत
करती है , समाज भी अहंकार का पोषण करता है और
फिर जब व्यक्ति यह घना अंधकार लेकर प्रेम के जगत
में प्रवेश करता है तो सम्भवत: फेल हो जाता है |
3 टिप्पणियां:
मोर सपना आवाजाही होते ..त्यौहार इंग्लिश हवे तो का ..प्रेम का सन्देश म सबला पिरोथे.
बेहतरीन प्रस्तुति ।
विचारणीय है. बहुत अच्छी बात कही गई है.
एक टिप्पणी भेजें